वैसे तो दिवाली 14 नवम्बर को है लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता को इससे पहले ही दिवाली का तोहफा दे दिया है। सोमवार को उन्होंने वाराणसी के लिए करीब 700 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि काशी में जो भी हो रहा है, वो बाबा विश्वनाथ की कृपा से हो रहा है। उन्होंने कहा, अब काशी स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बन रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से लोकल सामान का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सिर्फ दीये लेना ही लोकल नहीं है बल्कि देश में जो भी सामान बनता हो उसका उपयोग करें। उन्होंने कहा, काशी ने जो मांगा, मुझे जी भरकर मिला है, लेकिन मैंने अपने लिए कुछ नहीं मांगा है, मैं अपील करता हूं कि आप लोकल का ही प्रयोग करें।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में विकास कार्य नहीं रुका, इसके लिए योगीजी की टीम को बहुत बधाई। वाराणसी में शहर-देहात की विकास योजनाओं में संस्कृति-आधुनिकता का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि काशी में अब घाटों की तस्वीर बदल रही है, जिन योजनाओं की शुरुआत हो रही है उससे स्थानीय रोजगार बढ़ेगा।
छोटे किसानों को मिल रहा है लाभ
प्रधानमंत्री ने कहा, काशी की बड़ी समस्या लटकते हुए बिजली के तारों की रही है, लेकिन आज काशी का बड़ा क्षेत्र इससे मुक्त हो गया है। उन्होंने कह, पहले वाराणसी में 12 फ्लाइट चलती थीं, लेकिन अब चार गुना फ्लाइट चलती हैं। काशी के इंफ्रास्ट्रक्चर से यहां रहने वाले और बाहर से आने वाले लोगों को फायदा हो रहा है। काशी सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बन रहा है। अब पूर्वांचल के लोगों को बार-बार दिल्ली नहीं आना पड़ता है, वाराणसी में कई सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं। पीएम ने कहा, किसानों के लिए लाए बिल से छोटे किसानों को लाभ हो रहा है और बिचौलिये पूरी तरह से बाहर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बयां की मोदी सरकार के फैसलों की हकीकत, कहा- उजाड़ दिए हजारों घर
इस दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी के लोगों से बात की। उन्होंने बास्केटबॉल प्लेयर प्रशांति से चर्चा की। वाराणसी के स्टेडियम में चेंजिंग रूम बनाने को लेकर प्रशांति ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने एक व्यापारी से बात करते हुए अपील की और कहा कि मजदूरों के लिए फैक्ट्री में अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए।