विपक्ष गौतम अडानी और हिंडनबर्ग मामले पर संयुक्त संसदीय कमेटी की मांग को लेकर अड़ा हुआ है. दूसरी तरफ सत्ता पक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मंगवाने की मांग पर अडिग है.

ऐसे में दोनों पक्षों के शोर शराबे और हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है. इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही पूरी तरह से ठप है. ऐसे में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के संसदीय दल की बैठक में शिरकत की. संसद के पुस्तकालय भवन में आयोजित मीटिंग में पीएम मोदी ने विपक्ष के हमलों से बचने के लिए कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: ‘शब्द राहुल के, संस्कार सोनिया गांधी के’, कांग्रेस पर भड़कीं स्मृति ईरानी
संसद भवन स्थित पुस्तकालय भवन में आयोजित मीटिंग में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के लगातार हो रहे हमलों और आरोपों का जवाब मजबूती के साथ देने और इसके खिलाफ ‘मजबूत लड़ाई’ लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी जितनी अधिक उठेगी और सफल होगी, विपक्ष की ओर से उतने अधिक हमले किए जाएंगे.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine