‘शब्द राहुल के, संस्कार सोनिया गांधी के’, कांग्रेस पर भड़कीं स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता करके पूर्व सांसद राहुल गांधी तीखा हमला बोला, उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस का केवल एक ही मकसद है केवल पीएम मोदी का अपमान करना, कांग्रेस का ओबीसी समाज से कोई लेना-देना नहीं है, इनका लक्ष्य सिर्फ मोदी है और नरेंद्र मोदी का लक्ष्य केवल देश का विकास है।’

वो जनता प्रेम कम नहीं कर पाए’

स्मृति ने कहा कि ‘राहुल गांधी ने साल 2019 में एक मैगजीन इंटरव्यू में था कहा कि ‘पीएम मोदी की ताकत उनकी इमेज है इसलिए मैं उनकी छवि पर हमला बोलूंगा और तब तक बोलता रहूंगा जब तक कि उनकी छवि ना नष्ट ना कर दें, वो सत्ता में रहते हुए लगातार उन पर हमला करते रहें लेकिन ना तो वो जनता प्रेम कम कर पाए और ना ही छवि धूमिल कर पाए।’

शब्द राहुल गांधी के हैं लेकिन संस्कार सोनिया गांधी हैं’

आपको बता दें कि पीएम मोदी और स्मृति ईरानी यूथ कांग्रेस ने भी अभद्र टिप्पणी की है, इसके बारे में गुस्से में बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘उनके शब्द राहुल गांधी के हैं लेकिन संस्कार सोनिया गांधी हैं, बस जुबान युवा कांग्रेस की है। जब तक पार्टी में राहुल और सोनिया गांधी हैं तब तक पार्टी का हर वो नेता जो प्रमोशन चाहता है इस तरह से अभद्र टिप्पणी करता रहेगा।’

यह भी पढ़ें: वेतन भोगी कर्मचारियों को राहत, पीएफ पर ब्याज दर बढ़ी

कांग्रेस सदस्य ने द्रौपदी मुर्मु का अपमान किया

उन्होंने कहा कि ‘गांधी परिवार ने दलित या पिछड़े समुदायों के लोगों का अपमान करने की कोशिश की, वो पीएम मोदी के साथ -साथ इस पूरे वर्ग के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। जब आदिवासी परिवार की महिला राष्ट्रपति बनी तब भी कांग्रेस सदस्य ने द्रौपदी मुर्मु का अपमान किया था, इस बात का गवाह तो पूरा देश ही है।’