अहमदाबाद स्टेडियम में पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीस मौजूद हैं. दोनो ही पीएम ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को कैप दीं. कार्यक्रम की शुरुआत गरबे के साथ की गई. इसके बाद दोनो ही पीएम सभी फैंस का अभिवादन करने के लिए मैदान के चक्कर लगाए. सभी फैंस के लिए ये पल अनोखा रहा है. दोनों ही पीएम को खेल के प्रति लगाव के लिए जाना जाता है.
पीएम मोदी और पीएम एंथनी अल्बानीस इसके बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम के इतिहास को देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के अंदर गए. दोनों ने इस स्टेडियम के बारे में जाना. अभी तो ये भी रिपोर्ट है कि पीएम कमेंट्री कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो ये क्रिकेट फैंस के लिए अनोखा पल होगा.
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी का नारी शक्ति को नमन, राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट
भारत के लिए ये मैच खास है. जहां पीएम मैदान पर मौजूद हैं. वहीं विश्व कप चैंपियनशिप के लिए भारत को जीतना जरूरी है. टीम इस सपने को पूरा करना चाहेगा. इसके लिए टीम को अपना 100 फीसदी देना होगा. इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टॉस हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना है.