प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (13 जून) को 50 हजार से भी ज्यादा युवाओं को रोजगार का तोहफा दिया हैं. उन्होनें मंगलवार सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों में नवनियुक्त 70 हज़ार युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटें. इस दौरान प्रधानमंत्री ने युवाओं को भी संबोधित भी किया.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी 13 जून को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लगभग 70,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. पीएमओ ने बताया कि नियुक्ति पत्र सरकार की ‘रोजगार मेला’ पहल के तहत बाटें जाएंगे. रोजगार मेले का आज का ये कार्यक्रम देशभर की 45 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है, इस पहल के तहत केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं.
इन विभागों में हुई नियुक्ति
बता दें ये नियुक्ति केंद्र सरकार के विभागों के अलावा राज्य सरकार और केंद्र शाशित प्रदेशों में किया जा रहा है. नव-नियुक्त कर्मचारी जिन्हें देशभर में चयन किया गया है सरकार के अलग अलग विभागों जैसे डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशियल सर्विसेज, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ एटोमिक एनर्जी, रेल मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ ऑडिट एंड अकाउंट्स और गृह मंत्रालय में ज्वॉइन करेंगे.
यह भी पढ़ें: भारतीय पत्रकारों से क्यों घबराया चीन? देश छोड़ने के लिए कह दिया
पिछले महीने 71 हज़ार युवाओं को मिला था रोजगार तोहफा
इससे पहले बीते महीने की 16 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी ने 71 हज़ार युवाओं को युवाओं को रोजगार का तोहफा दिया था. जहां डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, कनिष्ठ लिपिक-सह-टाइपिस्ट, कनिष्ठ लेखा लिपिक, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी पदों पर नियुक्ति हुई थी. बता दें पिछले साल 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने ‘रोजगार मेला’ के पहले चरण का शुभारंभ किया था, जिसमें 10 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करने के अभियान की शुरुआत की गई थी.