लखनऊ। इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा के नेतृत्व में शनिवार को शिवाजीपुरम में इंदिरा नगर के सभी वार्ड में हो रहे अवैध धंधे, बढ़ रहे डेंगू व कोरोना के मरीज, नाली- नालों की सफाई जैसे ज्वलंत मामलों पर चिंता व्यक्त की व विरोध प्रकट किया।

अध्यक्षता देवी शरण त्रिपाठी, अध्यक्ष इंदिरा नगर आवासीय महासमिति ने की। शासन व प्रशासन से मांग की इंदिरा नगर के वार्डो में चल रहे अवैध धंधे, डेगू, कोरोना, नाली तथा नालों की सफाई करा कर महामारी के रोकथाम हेतु कठोर कदम उठाएं। तथा नाले, नालियों की सफाई करा कर फागिंग, सैनिटाइजिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव कराये। विरोध करने वालों में टी के श्रीवास्तव, अजयपाल सिंह, डी के शुक्ला, विनोद पांडे आदि लोग उपस्थित थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine