भाजपा सरकार में पसमांदा मुस्लिम समाज को सरकार की हर योजनाओं का लाभ मिला : जावेद मलिक

सहारनपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा व अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के संयुक्त तत्वाधान में पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसको सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि आज़ादी के बाद से अभी तक किसी भी प्रधानमंत्री ने पसमांदा मुसलमानों की सुध नहीं ली, नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होने पसमांदा मुसलमानो के दर्द को समझा, राजनितिक, आर्थिक, व सामाजिक रूप से पिछड़े हुए पसमांदा मुसलमानों को सभी राजनितिक दलों ने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर, पसमांदा मुसलमानों को उनके हाल पर छोड़ दिया।

जसवंत सैनी ने जय जनता इंटर कॉलेज पर हजारों की संख्या में आये पसमांदा मुसलमानों को सम्बोधित कर कहा कि आज पसमांदा मुसलमान हाशिये पर आप आ चुका है, लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पसमांदा समाज को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है तबसे पसमांदा समाज का भरोसा मोदी जी में और गहरा हुआ है। आज़ादी के बाद से पिछले सत्तर सालो में देश व प्रदेश में कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी व अन्य विपक्षी दलो ने पसमंदा मुस्लिमों को गुमराह किया है।

उन्होंने आगे कहा कि इन दलो ने अपने फ़ायदे के लिए मुस्लिम समाज का भरपूर इस्तेमाल किया है.सिर्फ़ वोट बटोरने के लिए मुस्लिम समाज को गुमराह किया जाता है। अब सही समय है अपने खोए हुए राजनीतिज्ञ सम्मान को वापस लाने का पिछड़ेपन को दूर करने का क्यूँकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना भेदभाव किए सबका साथ सबका विकास का नारा देते हुए पिछड़े मुस्लिम समाज को सभी योजनाओ का लाभ पहुँचाते हुए।

पिछड़ेपन को दूर करने का काम किया है, इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज को अब किसी विपक्षी दल के बहकावे में नहीं आना है। ये दल सिर्फ़ गुमराह करके अपने फ़ायदे के लिए सिर्फ़ मुस्लिम समाज का इस्तेमाल करते है और अपनी राजनीतिज्ञ रोटियाँ सेकते है ये दल कभी भी आपके पिछड़ेपन को दूर नहीं कर सकते है।इन दलो को सिर्फ़ आपकी वोट चाहिए उसके बाद मुस्लिम समाज को भूल जाते है।

जावेद मलिक ने कहा कि मोदी सरकार ने बिना भेदभाव के मुस्लिम समाज को मुफ़्त राशन मुफ़्त मकान मुफ़्त शौचालय और पाँच लाख तक के मुफ़्त इलाज की सुविधा दी है।

इस मौके पर पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने कहा कि आपकी भी ज़िम्मेदारी बनती है कि जिस तरह बिना भेदभाव के सरकार में पसमांदा मुसलमानो को हिस्सेदारी मिली है और सरकार कि सभी योजनाओं का लाभ मिला है उसी तरह पसमांदा मुस्लिम समाज को भी आने वाले चुनावो में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करना चाहिए जिससे कि ये सन्देश पीएम मोदी तक पहुंचें कि पसमांदा समाज की चिंता अगर आपने की है तो पसमांदा समाज ने भी वोट देकर आपका हक़ अदा किया है, देश का पसमांदा मुसलमान आज पीएम मोदी के साथ खड़ा है व आगे भी खड़ा रहेगा।

इस मौके पर पसमांदा मुस्लिम मंच के प्रदेश अध्यक्ष सलाउद्दीन सैफी ने भी पसमांदा मुसलमानो के लिए किये गए कार्यों व सरकार कि योजनाओं से अवगत कराया, कार्यक्रम संयोजक एज़ाज़ मलिक ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया व धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें: यूपी में शुरू हुआ “संकल्प अटल हर घर जल“ अभियान

सम्मेलन को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सगीर प्रधान, कँवर बीर सिंह, मदरसा बोर्ड सदस्य डा इमरान व इंजिनियर अनवर, गुलबहार चोधरी,  मंडल अध्यक्ष इल्यास सैफी, महामंत्री रईस मलिक, रियाजुद्दीन प्रधान निडोरी, शारिक जिया, सहित कई वक्ताओ ने सम्बोधित किया।