देश में भले ही अभी कोरोना वायरस से बहुत हद तक राहत मिल गई हो, लेकिन सियासी गलियारों में इस महामारी ने अभी भी कोहराम मचा रखा है। इस जानलेवा वायरस का मुद्दा उठाकर विपक्ष लगातार केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर हमला बोल रही है। इसी क्रम में इस बार ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने दावा किया है कि कोरोना से मौत को लेकर मोदी सरकार ने जो आंकड़ा दिखाया है हकीकत में मौत उससे कहीं ज्यादा है।

ओवैसी ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश में दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 20 लाख लोगों की मौतें हो चुकी है। मोदी सरकार का आंकड़ा वास्तविकता से काफी दूर है। सरकार मौत का सही आंकड़ा छुपा रही है। किसी भी राज्य में ICMR की ओर से जारी गाइडलाइंस फॉलो नहीं किया जा रहा है। हर जिले में मौत के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं।
मोदी सरकार पर हमला करते हुए ओवैसी ने कहा कि द इकोनॉमिस्ट के अनुसार जितनी मौतें दिखाई जा रही है, सही आंकड़ा इससे छह गुणा ज्यादा है, मगर मोदी सरकार इसे मानना नहीं चाहती है।
यह भी पढ़ें: इजराइल के नए पीएम बेनेट ने भारत पर साफ़ किया अपना रुख, मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान
ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार को आम जनता की तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है। कितने बच्चे अनाथ हो चुके हैं, वे समझना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मोदी सरकार नाकाम रही है। सरकार वैक्सीनेशन में भी नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चाहती है कि सिर्फ उनकी झूठी तारीफ हो।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine