उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एक ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश करते हुए निशाना बनाया गया है। इस बार निशाने पर वन्दे भारत ट्रेन थी। बताया जा रहा है कि ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश करते हुए पटरी पर एक बाइक रख दी गई थी। हालांकि ट्रेन ड्राईवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला बीती शाम करीब 4.30 बजे का है। बताया जा रहा है कि ट्रेन वाराणसी से प्रयागराज जंक्शन जा रही थी। बंधवा ताहिरपुर रेलवे अंडरपास वन्दे भारत ट्रेन के आने का समय हो गया था। उस वक्त कई लोग पटरी क्रॉस कर रहे थे। जैसे ही वन्दे भारत ट्रेन आई तभी एक शख्स पटरी पर मोटरसाइकिल खड़ी करके भाग गया।
जांच में जुटी आरपीएफ और जीआरपी
बाइक से जोरदार टक्कर के बाद वंदे भारत में सवार यात्रियों को झटका महसूस हुआ। बाइक के घिसटने की तेज आवाज सुनाई दी। इस बीच लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। वाराणसी स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, अलर्ट जारी किया गया और रेलवे ट्रैक पर आवाजाही रोक दी गई।
इस घटना की वजह से ट्रेन पटरी से उतर भी सकती थी। अगर ऐसा होता तो जानमाल के नुकसान की भी संभावना थी। हालांकि ड्राईवर की समझदारी की वजह से यह हादसा टल गया। तुरंत इस घटना की सूचना रेलवे के आला अधिकारियों को दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: संगम नगरी के निवासियों में श्रद्धालुओं के लिए खोले घर के द्वार, टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर शुरू
आरपीएफ और जीआरपी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया। घटना की जांच कर रही है और बाइक मालिक की तलाश की जा रही है। बाइक मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।