बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद यूपी में सियासत गर्मा गई है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में इस तरह से गोली चलना, बम चलना और गैंगवार की तरह दिखना, ये सरकार पूरी तरह से विफल हुई है. ये रामराज्य है जहां खुलेआम बंदुकें चल रही हैं? पुलिस पूरी तरह से विफल है और इसकी जिम्मेदार भाजपा है. सपा के आरोपों का विधानसभा में जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये जो अपराधी और माफिया हैं आखिर ये पाले किसके द्वारा गए हैं? क्या ये सच नहीं है कि जिसके खिलाफ FIR दर्ज है उन्हें सपा ने सांसद बनाया था? आप अपराधी को पालेंगे और उसके बाद आप तमाशा बनाते हैं.हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हरकत करने वाला माफिया आज प्रदेश से फरार है. माफिया कोई भी हो हमारी सरकार प्रदेश में ‘माफिया राज’ नहीं चलने देगी. उन्होंने कहा कि प्रयागराज की घटना पर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है. लेकिन जो अपराधी इस घटना में शामिल था, क्या उसका पोषण समाजवादी पार्टी ने नहीं किया था? क्या उन्हें सपा ने सांसद नहीं बनाया था. हम इन माफियाओं को नहीं बख्शेंगे.
विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का जो परसेप्शन बना दिया गया था उसमें 6 वर्षो में आज क्या बदलाव नही आया? लेकिन ये (सपा) नही स्वीकार कर सकते. सपा पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि आपके कारनामों की वजह से प्रदेश की जनता ने आपको ये गति दी है.उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों पर हमें,जनता को गौरव होता है, हम इस पर ये कहें कि ये गलत है. योगी ने कहा कि सपा के ही शासनकाल में स्टेट गेस्ट हाउस हुआ था. लड़के हैं गलती कर देते हैं, इन्ही के कार्यकाल की भाषा है!ये लोग प्रदेश की सुरक्षा की बात करते हैं.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार का अधिकारियों को निर्देश, दिल्ली के उपराज्यपाल से सीधे आदेश लेना बंद करें
हत्या में आरोपी माफिया अतीक के शूटर गुलाम के भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है. एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने अतीक के शूटर गुलाम के भाई राहिल हसन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उमेश पाल की पत्नी ने राहिल हसन के भाई गुलाम को हत्या में नामजद किया है.गुलाम हाल में ही वह जेल से छूटकर बाहर आया था.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine