उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) से खबर मिल रही है, जहां बालाओं के साथ स्टेज पर दारोगा राजेश कुमार यादव ने छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो के गाने पर जमकर डांस किया। जिसका वीडियो वायरल हो गया, वीडियो की जांच करते हुए एसपी प्रतापगढ़ ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया।

मामले में, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि बिना अनुमति के सांगीपुर थाने का दारोगा गाजीपुर एक तिलक कार्यक्रम में गया था। इस मामले में लापरवाही और अनुशासनहीन दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दारोगा की इस हरकत से पुलिस विभाग की छवि खराब हुई है। वीडियो वायरल होने से गलत संदेश गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine