सीएम योगी ने प्रयागराज हत्याकांड की कमान अपने दो सबसे भरोसेमंद IPS अधिकारियों के हाथों में सौंपी हैं। ये IPS ऐसे हैं जो अभी तक सीएम योगी को निराश नहीं किए हैं। सीएम योगी क्या चाहते हैं पहले ही भांप लेते हैं। ददुआ और विकास दुबे जैसे नामी बदमाशों का अंत कर चुके हैं।
प्रयागराज में दिन- दहाड़े बेखौफ बदमाशों ने गोली और बम चलाए। जिसमें उमेश पाल और उनके दो गनर की मौत हो गई। यूपी में फिल्मी स्टाइल में हुआ शूट- आउट को देखकर लोग योगी सरकार के लॉ एंड आर्डर पर सवाल उठाने लगे। सरकार खुद को कटघरे में खड़ा होते देख इस मामले की कमान दो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को हाथों में दे दी। वें हैं- यूपी के लॉ एंड आर्डर ADG प्रशांत कुमार और एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश।
यह भी पढ़ें: अतीक के भाई अशरफ की पत्नी से पुलिस ने की पूछताछ, शाइस्ता और असद को लेकर दी ये जानकारी
एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश और लॉ एंड ऑर्डर एडीजी प्रशांत कुमार ने इस ऑपरेशन की कमान अपने हाथों में ले ली है। प्रशांत कुमार और अमिताभ यश दोनों प्रयागराज में डेरा डाले हैं। पुलिस हमलावरों के लोकेशन को ट्रेस कर रही है और उनके ठिकाने पर लगातार छापे मारी कर रही है।