लखनऊ स्थित नवयुग कन्या महाविद्यालय के एनसीसी विभाग द्वारा आज दिनांक 31 दिसंबर 2020 को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एनसीसी के पूर्व एवं वर्तमान कैडेट्स के गेट टुगेदर का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वर्ष 1986 से लेकर 2020 तक के कैडेट्स सम्मिलित हुए! कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं यादगार संस्मरण हुए !

नवयुग कन्या महाविद्यालय की NCC अधिकारी ने दिया यह बयान
कार्यक्रम का संयोजन व संचालन मेजर (डॉ.)मनमीत कौर सोढ़ी (महाविद्यालय की पूर्व कैडेट एवं वर्तमान में एनसीसी अधिकारी) ने किया और सभी को आने वाले 2021 नव वर्ष के आगमन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए साल में नई पहल हो, कठिन जिंदगी और सरल हो! जो चलता है वक्त देखकर, आगे जाकर वही सफल हो…..
नववर्ष के आगमन पर हम यही गीत गाए,सहज सरल मन से सबको गले लगाएं! पर्यावरण की चिंता करें पेड़ फिर लगाएं! स्वच्छता अभियान को समझें और समझाएं ,योग प्राणायाम कर स्वस्थ हम हो जाएं
इसके साथ ही मेजर मनमीत ने पावरप्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अतीत के यादगार पलों की फोटोस को दिखाया!
प्राचार्य डॉ सृष्टि श्रीवास्तव ने इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए उन्हें आने वाले वर्ष की शुभकामनाएं दी तथा सदैव सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया!
वर्ष 1990 की कैडेट रेनू शर्मा,1995 की कैडेट मीता शर्मा ,2001 की कैडेट नीतू शुक्ला ने खूबसूरत एकल नृत्य प्रस्तुतियां दी! वही कैडेट धारणी, भव्या और ज्योति ने- सौदा खरा खरा…. पर तथा मधु, अरशाली, प्रिया ज्योति,प्रतीक्षा ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया! पूर्व कैडेट नीता श्रीवास्तव, ज्योति खरे,नंदिनी, मुक्ता गुप्ता, निधि कपूर, दीप्ति शुक्ला, गुरप्रीत कौर, रूपाली गुप्ता, सुरभि रस्तोगी, चैतन्या राठौर आदि बड़ी संख्या में कैडेट्स ने अपने खूबसूरत पलों को याद किया!
कार्यक्रम के आरंभ में वर्तमान कैडेट हर्षीन कौर ने स्वागत गीत तथा सुहासिनी घोष ने आशा का संचार करता हुआ- ‘आशाएं खिले दिल की’ प्रस्तुत किया!
एनसीसी गान तथा भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ!
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine