नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पश्चिम बंगाल में हेमताबाद के पार्टी विधायक देबेंद्र नाथ राय की कथित नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसे आश्चर्यजनक और दु:खद करार दिया है।
नड्डा ने पार्टी के विधायक की कथित रुप से नृशंसतापूर्वक हत्या पश्चिम बंगाल में गुंडाराज और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार की कानून एवं व्यवस्था की असफलता है। उन्होंने कहा कि राज्य कि जनता भविष्य में ऐसी सरकार को माफ करने वाली नहीं है। पार्टी इस कृत्य की कठोर भर्त्सना करती है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine