मथुरा के नंदबाबा मंदिर में नमाज पढने वाले दो आरोपियों में से एक फैजल खान सोमवार को पुलिस की गिरफ्त में आ गया। फैज़ल खान को मथुरा पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर यह उपलब्धि हासिल की। इस बात की जानकारी सोमवार शाम अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत कर दी।
नंदबाबा मंदिर में 29 अक्टूबर को घटी थी ये घटना
आपको बता दें कि 29 अक्टूबर को नंदबाबा मंदिर में दो लोगों ने सेवायतों को गुमराह कर मंदिर परिसर में ही नमाज पढ़ी। मंदिर प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने अपने इस शिकायतपत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली से मुस्लिम समुदाय के दो लोग मंदिर में आए थे और उन्होंने मंदिर परिसर में सेवायतों को गुमराह कर नमाज पढ़ी। केवल इतना ही नहीं, नमाज अदा करने के बाद इन आरोपियों ने इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर भी अपलोड की, जो वायरल हो गई। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A, 295, 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मंदिर प्रशासन का आरोप था कि इन तस्वीरों से हिन्दू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं और आस्था को गहरी ठेस पहुंची है। इस आरोप पत्र में यह भी आशंका जताई गई है कि हो सकता है कि नमाज पढने वाले आरोपियों को इस काम के लिए विदेशों से फंडिंग न की गई हो। प्रशासन ने जल्द से जल्द इस मामले की जांच की अपील की है।