पाकिस्तान में लोकप्रिय इस्लामी धर्मगुरु तारिक मसूद अपने एक विवादित बयान की वजह से बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, उन्होंने अपने एक बयान में पैगंबर मुहम्मद को अनपढ़ बता दिया है। उनके इस बयान के बाद इस्लामवादियों में काफी रोष दिखाई दे रहा है और मुस्लिम समुदाय के ही लोग सर तन से जुदा की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मुफ़्ती तारिक मसूद ने एक वीडियो में कहा कि पैगंबर मुहम्मद अनपढ़ थे, कुरान में गलत पाठ है और अल्लाह ने भी इसे सही नहीं किया। तो, हम उनका अनुसरण क्यों करते हैं, क्योंकि न तो वह शिक्षित थे और न ही उनकी संस्कृति या भाषा हमारी संस्कृति या भाषा से मेल खाती है।
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया और लोगों ने उनके सिर कलम करने की मांग की, क्योंकि वे इसे ईशनिंदा करने के अक्षम्य पाप मानते हैं।
इसके अलावा उनके इस बयान के बाद मुफ्ती तारिक मसूद की मस्जिद में दंगे भड़क उठे, जिसका एक असत्यापित वीडियो एक्स पर एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में गुस्साई भीड़ को पथराव करते हुए दिखाया गया है।
मसूद को तुरंत छिपना पड़ा क्योंकि पैगंबर मोहम्मद और कुरान पर उनकी टिप्पणियों के कारण व्यापक आक्रोश फैल गया था और इस्लामवादियों से उन्हें मौत की धमकियां मिलने लगीं थीं। उनका मानना था कि उन्होंने ईशनिंदा का अक्षम्य पाप किया है, जिसकी उनके अनुसार केवल एक ही सजा है: मौत।
चरमपंथियों के गुस्से से खुद को बचाने के लिए हताश मसूद ने अब तक चार बार माफी मांगी है, और इसके इर्द-गिर्द एक संदर्भ बनाकर खुद को टिप्पणियों से दूर रखने की कोशिश की है।
हालांकि, उनकी माफी पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, क्योंकि जो लोग उनकी टिप्पणी से नाराज हैं, वे उनके पुराने वीडियो को साझा कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने तथाकथित ईशनिंदा करने वालों द्वारा मांगी गई माफी को खारिज कर दिया था और उनके लिए मृत्युदंड की वकालत की थी।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक मामन खान ने हिन्दुओं को दी धमकी, तो भड़क उठे भाजपा नेता व हिन्दू संगठन
आपको बता दें कि ये वही इस्लामी धर्मगुरु हैं, जिन्होंने पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ ईशनिंदा सहित ‘सर तन से जुदा’ का आह्वान है। ये इस्लाम के शुद्धतावादी उपदेशों का बचाव करने वाले अपने उग्र वीडियो के लिए जाने जाते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine