दमोह में हत्या का मामला : एक व्यक्ति की हत्या कर बोरी में भरकर नदी में फेंका, पथरिया के हिनौता नदी में मिली थी लाश

दमोह जिले के पथरिया थाना की जेरठ चौकी अंतर्गत बीते सोमवार की दोपहर हिनौता गांव की सुनार नदी में एक बोरी के अंदर शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को बोरी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक, पथिरया के हिनौता गांव की सुनार नदी में शव मिला है। अज्ञात शव एक बंद बोरी में सुनार नदी में बहते हुए हिनौता घाट जा पहुंचा। शव करीब 3 से 4 दिन पहले का बताया जा रहा है। मृतक के हाथ पर बबलू व छाती पर मां लिखा हुआ है। काला लोअर और कत्था रंग की शर्ट युवक पहने हुए हैं। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला हत्या का लग रहा रहा है। किसी ने उक्त व्यक्ति की हत्या कर शव को बोरी में बांधकर नदी में फेंक दिया और वह बहता हुआ हिनौता घाट पहुंच गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पथरिया थाना प्रभारी रजनी शुक्ला, जेरठ चौकी प्रभारी सहित राकेश पाठक मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। FSL टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : मणिपुर हिंसा : 2 लापता छात्रों के शवों की तस्वीरें वायरल हुई सोशल मीडिया पर, राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई करने का दिया आश्वासन

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...