मां काली को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान पर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा अभी कायम है। उन्होंने एक बार फिर ट्वीट कर कहा है कि झूठ बोलकर कोई कट्टर हिंदू नहीं हो सकता।

बुधवार को मां काली को शराबी और मांसाहारी कहने संबंधी अपने बयान का समर्थन करते हुए सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि जिसे मेरे बयान पर शक है, वह कालीघाट या तारापीठ जाकर यह देख ले कि वहां मां काली को क्या कुछ चढ़ाया जा रहा है। मैं संघियों को कह रही हूं कि झूठ बोलकर कोई हिंदू नहीं बन सकता। मैंने किसी भी फिल्म या पोस्टर का समर्थन नहीं किया। धूम्रपान शब्द भी मेरे बयान में नहीं है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले महुआ मोइत्रा ने कहा था कि मेरे लिए मां काली शराबी और मांसाहारी हैं। उनके इस बयान को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर सवाल खड़े होने लगे थे। जिसके बाद तृणमूल ने एक बयान जारी कर सफाई दी थी कि महुआ की टिप्पणी उनकी व्यक्तिगत राय है।
दूसरी ओर आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीटर पर सांसद महुआ मोइत्रा के बयान की कड़ी निंदा की है। कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है। टीएमसी इसका किसी भी रुप में किसी भी तरह से समर्थन नहीं करती। इसके बाद महुआ ने ट्विटर पर टीएमसी को अनफॉलो कर दिया है। हालांकि महुआ ने ट्वीट में यह कहा है कि ‘मैंने कभी भी किसी फिल्म या पोस्टर का नाम नहीं लिया है। ना ही स्मोकिंग शब्द का इस्तेमाल किया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine