मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ शिवराज सरकार लव जिहाद के खिलाफ क़ानून बनाने की तैयारी में है। बीते मंगलवार को सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम दास ने इस बात का ऐलान भी किया था। अब बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने अपने इस बयान में कहा है कि कबतक सीता को रुबीना बनने दिया जाए और सीता को कबतक मरने दिया जाए।

एमपी के प्रोटेम स्पीकर ने लव जिहाद को लेकर दिया बयान
रामेश्वर शर्मा ने अपने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान और आईएसआई एजेंट सीता को रूबिया में बदलने की साजिश रच रहे हैं। सीता को कब तक मरने दिया जाएगा? उन्होंने कहा कि मुझे नरगिस और सुनील दत्त की तरह सच्चा प्रेम दिखाओ। मुझे बताओ कि कितनी नरगिस ने सुनील दत्त विवाह किया है?
प्रोटेम स्पीकर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि एमपी में शिवराज चौहान सरकार ने लव जिहाद पर कानून बनाने का निर्णय लिया है। कानून के संदर्भ में गृह मंत्री ने ब्रीफिंग भी दी है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद कानून को और भी सख्त बनाए जाने की जरुरत है। इस कानून में हम अधिक सजा के प्रावधान पर विचार करेंगे।
एमपी के प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि जिन लड़कियों को डरा धमकाकर धर्म बदलवाया जाता है, ऐसे लोगों पर धर्म बदलने की कार्रवाई के साथ अपहरण, लूट और अन्य तरह की धाराएं भी लगाई जानी चाहिए। ऐसे मामलों में जिन सहयोगियों की मदद से पीड़िता को धमकाया या फुसलाया जाता है, उनके खिलाफ अपराधिक कार्रवाई हो। अगर बेटी के साथ गैंग रेप या रेप होता है या हत्या होती है इसके मामले भी सह आरोपी पर दर्ज हो।
आपको बता दें कि इसके पहले गृहमंत्री नरोत्तम दास ने भी लव जिहाद के मसले को लेकर बयान दे चुके हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि आगामी विधानसभा सत्र में शिवराज सरकार लव जिहाद को लेकर धर्म स्वातंत्र्य कानून के लिए विधेयक पेश किया जाएगा और कानून बन जाने के बाद गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज कर 5 साल तक की कठोर सजा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि लव जिहाद में सहयोग करने वालों को भी मुख्य आरोपी की ही तरह सज़ा दी जाएगी और शादी के लिए धर्मांतरण कराने वालों को भी सजा देने का प्रावधान इस कानून में रहेगा। हालांकि स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए सम्बंधित शख्स को एक महीने पहले कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देना होगा।
यह भी पढ़ें: बिहार के सीएम पद को लेकर शिवसेना ने बीजेपी पर कसा तंज, बताया सबसे बड़ा बलिदान
गृहमंत्री ने बतया कि जोर जबर्दस्ती या बलपूर्वक की गयी शादी, धोखे से पहचान छिपाकर की गई शादी को इस कानून के बाद रद्द माना जायेगा।
नरोत्तम मिश्रा ने लव जिहाद पर विधानसभा में विधेयक लाने का बयान देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार लव जिहाद को लेकर कड़ा कानून बनाने जा रही है। जिसको लेकर विधि विशेषज्ञों से राय लेकर सरकार समाज के सभी वर्गों से इसको लेकर चर्चा भी कर रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine