सेंसेक्स 77,000 के करीब, मिडकैप और स्मॉलकैप में मिलाजुला रुझान

सेंसेक्स 77,000 के करीब, मिडकैप और स्मॉलकैप में मिलाजुला रुझान

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को सपाट शुरुआत की। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सीमित उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:33 बजे, सेंसेक्स 116 अंक गिरकर 76,957 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 18 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 23,363 पर था। अमेरिकी ट्रेड टैरिफ की देरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ट्रेड टैरिफ को लागू करने में देरी के कारण वैश्विक बाजारों में सकारात्मक प्रभाव देखा गया।

इस कदम से डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई, जो भारतीय बाजार के लिए अनुकूल साबित हो रहा है। सेंसेक्स टॉप गेनर्स अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, आईटीसी, एलएंडटी और सन फार्मा। टॉप लूजर्स जोमैटो, कोटक महिंद्रा, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज। तेजी वाले सेक्टर ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स में बढ़त। दबाव में सेक्टर पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल एस्टेट। निफ्टी को 23,250 और 23,100 पर सपोर्ट मिल सकता है। रेजिस्टेंस लेवल 23,400 और 23,700 पर देखा जा रहा है।

एशिया के अधिकांश बाजारों में हरे निशान में कारोबार हो रहा है। हालांकि, सोमवार को मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे के चलते अमेरिकी बाजार बंद रहे। मौजूदा बाजार की स्थिति को देखते हुए निवेशकों को सतर्कता बरतने और लंबी अवधि के निवेश पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी जा रही है।