पंचायत चुनाव में उतरी मिस इंडिया की रनर अप, खुद गांव-गांव जाकर शुरू किया प्रचार

जौनपुर, 02 अप्रैल। अभी तक लोकसभा व विधानसभा चुनाव में बॉलीवुड सितारे मैदान में आते रहे हैं, लेकिन इस बार के पंचायत चुनाव में जिले में मिस इंडिया की रनर अप मैदान में होंगी। फेमिना मिस इंडिया-2015 की रनर अप रहीं दीक्षा सिंह वार्ड संख्या 26 बक्शा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए पर्चा खरीदने के साथ ही चालान बनवाया है।

बॉलीवुड में अच्छा नाम कमा चुकीं अभिनेत्री इस समय खुद गांव-गांव जाकर प्रचार में लग गई हैं। बक्शा क्षेत्र के चितौडी गांव निवासी दीक्षा सिंह ने शुक्रवार को नगर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उसने गांव से कक्षा तीन तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह अपने पिता के साथ मुंबई और फिर गोवा चली गईं। फेमिना मिस इंडिया-2015 में प्रतिभाग के समय वह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं। वहीं पिता जितेंद्र सिंह का गोवा व राजस्थान में कारोबार है। अभी फरवरी 2021 में दीक्षा के आए एलबम रब्बा मेहर करें ने खूब सफलता बटोरी। उन्होंने बॉलीवुड की इश्क तेरा फिल्म की लेखन भी किया है। इसके अलावा इन्होंने कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापन में काम किया है। उनकी हाल ही में बड़े बैनर की वेबसीरीज फिल्म आ रही है।

यह भी पढ़े: सोनू सूद ने फिर दिखाई दरियादिली, एक साल के अहमद को नई जिंदगी देने बुलाया मुंबई

दीक्षा सिंह ने बताया कि वह कालेज के समय से ही प्रतियोगिताओं व राजनीतिक डिबेट में प्रतिभाग करती रही हैं, और वह हमेशा गांव में समय-समय पर आती रहीं। गांव आने पर देखा कि आज भी गोवा, मुंबई की तर्ज पर जिला विकास से कोसों दूर है। उन्होंने ने कहा पंचायत चुनाव में कुछ बदलाव की सोच से आई हूं चुनाव जीतकर पहले गांव में विकाश का कार्य मेरी प्राथमिकता है।बड़े शहरों की तरह अपने गांव को भी बदल दूंगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button