सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 से ज्यादा वेबसाइट और यू-ट्यूब आधारित न्यूज चैनल्स को बैन कर दिया है।
इसको लेकर मंत्रालय का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर पिछले 2 सालों से भारत-विरोधी कंटेट पेश किया जा रहा था। इनमें खबर विद फैक्ट्स, खबर तैज, इंफॉर्मेशन हब, फ्लैश नाउ, मेरा पाकिस्तान, हकीकत की दुनिया और अपनी दुनिया के नाम शामिल हैं।
अधिकारी के मुताबिक, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 69 ए के उल्लंघन के चलते इन वेबसाइट्स और चैनल्स को हटाया गया है।
यह भी पढ़ें: न कोई जेल गया, न ट्विटर बंद हुआ… जैक डोर्सी के दावों पर भारत सरकार का जवाब, जानिए क्या है पूरा विवाद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 2 सालों में इन वेबसाइट्स और यू-ट्यूब आधारित न्यूज चैनल्स को ‘भारत विरोधी’ सामग्री बनाने के लिए हटाया गया है, जिन यू-ट्यूब चैनलों के करीब 12.1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे और कुल मिलाकर 1324.26 मिलियन से ज्यादा व्यूज थे।