उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गुरूवार को सुबह कई लोग अपने घरों में चैन की नींद सो रहे थे, तभी सरधना के पीर जादगान मोहल्ले में ऐसा जबरदस्त धमाका हुआ, जिससे आसपास के क्षेत्रों में भी दहशत फ़ैल गई। यह धमाका होते ही पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। बताया जा रहा है यह धमाका उस घर में हुआ, जहां भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे।

जबरदस्त धमाका सुनने से दहशत में लोग
मिली जानकारी के अनुसार, पीर जादगान मोहल्ले में गुरूवार सुबह भयानक धमाके की आवाज सुनाई दी। इस धमाके की वजह से कई घरों की छत उड़ गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचावकार्य प्रारम्भ कर दिया और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में पूरा मोहल्ला सील कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह जबरदस्त धमाका एक पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष आसिम के घर करीब साढ़े 9 बजे हुआ। धमाके से आसपास के घरों की छत उड़ गई।
यह भी पढ़ें: सपा के खिलाफ मायावती ने रचा मायाजाल, बागी विधायकों को सुनाई कड़ी सजा
साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि घर में पटाखों में आग लगने की वजह से घर में रखे गैस सिलेंडर में भी भयानक ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट की कई घरों की दीवारों में दरार का गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine