महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा हिन्द नगर वार्ड के नेबरहुड पार्क में नगर निगम द्वारा लगाई गई नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण आज दिनांक 23 जनवरी 2021 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर नेबरहुड पार्क में किया। प्रतिमा हेतु महापौर ने कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रस्ताव पास किया था।
इस मौके पर महापौर ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि सुभाष चन्द्र बोस जननायक थे, उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजो के छक्के छुड़ा दिए थे। महापौर ने आगे कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बात होती है तो उनके भाषणों और प्रेरक वाक्यों में तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का सबसे अधिक जिक्र होता है।
उनका दिया यह नारा ऐतिहासिक रूप से अमर है। इसके जरिए है नेताजी ने इतने बड़े हिंदुस्तान को अंग्रेजों के खिलाफ खड़ा कर दिया था। आज भी इस नारे को जब हम सुनते है तो हमारे रक्त में शौर्य का प्रभाव हो जाता है।
महापौर में आगे बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस पूर्ण स्वराज्य चाहते थे। वह आजादी का, अपने वतन का और इस मिट्टी का मोल समझते थे। उनके भाषणों में आजादी की बात प्रमुखता से होती थी। उन्होंने कहा था कि ‘ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं’
सुभाष चंद्र बोस के साथ भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति भी लगेगी, बनेगा प्रेरणा स्थल
महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि इस पार्क में नगर निगम द्वारा आजादी के नायक सुभाष चंद्र बोस के साथ भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति भी लगाई जा सकेगी, जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा प्राप्त हो सके। महापौर ने कहा कि इस पार्क को प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बालिका विद्यालय में सुभाष चंद्र बोस जयंती के तहत बालिका दिवस का आयोजन
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग पार्षद नेहा सौरभ सिंह, पूर्व पार्षद सौरभ सिंह, प्रवासीय बंगीय समाज के अध्यक्ष पी.वी. चक्रवर्ती, सचिव आलोक मित्रा, मालविका मुखर्जी सहित अन्य जन उपस्थित रहे।