बरेली। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने BCCI के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान और बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिज़ुर रहमान के बीच हुए समझौते को रद्द कर BCCI ने बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक, दोनों की भावनाओं का ध्यान रखा है। मौलाना ने इसे जनभावनाओं के अनुरूप लिया गया सराहनीय निर्णय बताया।

मौलाना बरेलवी ने शाहरुख खान को ‘गद्दार’ कहे जाने का विरोध करते हुए कहा कि शाहरुख खान देश के गद्दार नहीं, बल्कि वफादार हैं और देश की एक प्रतिष्ठित शख्सियत हैं।
उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से भारत के मुसलमान भी चिंतित हैं। मौलाना ने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही जुल्म-ज्यादती को तत्काल रोका जाए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine