दिल्ली के नवनियुक्त उप-राज्यपाल और खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष रहे विनय कुमार सक्सेना (LG Vinai Kumar Saxena) ने आज दिल्ली के 22वें लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली. कॉरपोरेट जगत से जुड़े वे पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें दिल्ली का उप-राज्यपाल बनाया गया है. राजनिवास में आयोजित समारोह में उनको दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विपिन सांघी (Acting Chief Justice Vipin Sanghi) ने नए उप-राज्यपाल के रूप में शपथ दिलाई.
पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि वह दिल्ली का अभिभावक बन कर काम करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सबका साथ और सबका विश्वास की जो भावना है, उसको साथ लेकर चलेंगे. एलजी सक्सेना ने कविता के माध्यम से एकता के सूत्र में रहने की बात भी कही.
विधानसभा में पेश राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, जाने किसे क्या मिला
नवनियुक्त एलजी विनय सक्सेना ने दिल्ली के दंगों (Delhi Riots) के मामलों पर कहा कि दिल्ली में कई दंगे हुए हैं. अब हम सब को उन सभी को भूल जाना ही बेहतर है. हम सभी लोगों को साथ मिलकर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरा सपना दिल्ली को आनंद के शहर के रूप में विकसित करना है.