दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अमित शाह को पत्र लिख कर दिल्ली में चल रहे बुल्डोजर के मामले को लेकर बड़ी अपील की है. मनीष सिसोदिया ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भी इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अपील की कि बुलडोजर से घरों को तोड़ने के काम को कृपया रोक दिया जाए.
सबसे अहम बात यह है कि दिल्ली के 63 लाख घरों पर बुल्डोजर चलाए जाने की योजना है. मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार को इसकी जानकारी मिली है कि इन 63 लाख घरों में से 60 लाख घर कच्ची कॉलोनी और झुग्गियों के हैं.
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर वसूली करने का आरोप लगाया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज मैं बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं कि कैसे भाजपा वसूली की कैसे बहुत बड़ा प्लान कर बैठी है. भाजपा दिल्ली को बर्बाद करने का प्लान कर बैठी है.
जम्मू कश्मीर में आतंकी निशाने पर कश्मीरी पंडित, एक बार फिर घाटी में दहशत
मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि पहले पैसा लेकर इनको बनाया था. अब इनको तोड़ने का प्लान किया जा रहा है. ये न सोचें की कच्ची कॉलोनी और झुग्गी में ही मकान तोड़े जाएंगे.