बीते दिन ख़त्म हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दौरे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब और भी ज्यादा आक्रामक नजर आ रही हैं। दरअसल, सोमवार को ममता बनर्जी ने अमित शाह के हर उस वार पर पलटवार किया है, जो उन्होंने बीते दिन अपने बंगाल दौरे के दौरान तृणमूल कांग्रेस पर किया था। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बीजेपी को धोखेबाज पार्टी बताते हुए कहा कि वह राजनीति के लिए कुछ भी कर सकती है।
ममता बनर्जी ने दिया यह बयान
बंगाल के विकास को लेकर बीते दिन अमित शाह द्वारा लगाए गए आरोपों पर ममता बनर्जी ने कहा कि आप गृह मंत्री हैं आपको झूठ बोलना शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कल झूठ का पुलिंदा बोला।
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने दावा किया कि हमारा राज्य उद्योग में शून्य है, लेकिन हम एमएसएमई क्षेत्र में नंबर एक हैं। उन्होंने दावा किया कि हमने ग्रामीण इलाकों सड़कों का निर्माण नहीं किया, लेकिन हम उसमें नंबर एक हैं। यह भारत सरकार का कहना है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी एक धोखेबाज़ पार्टी है, राजनीति के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं। हम सीएए का विरोध कर रहे हैं जब से यह कानून बना है।।।वे (बीजेपी) नागरिकों के भाग्य का फैसला नहीं कर सकते, उन्हें अपनी किस्मत खुद तय करने दें। हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं।
यह भी पढ़ें: अमित शाह के दावे पर तृणमूल के पीके ने किया बड़ा ऐलान, बीजेपी ने भी जड़ दिया तंज
आपको बता दें कि बीते 19 और 20 दिसंबर को अमित शाह बंगाल में थे। इस दौरान उन्होंने कई मौकों पर तृणमूल कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने दावा किया भगवा दल 200 से ज्यादा सीटें हासिल कर अगली सरकार का गठन करेगा। पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीट हैं।