महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता बाला नंदगांवकर ने राज ठाकरे को मिले धमकी भरे एक पत्र के मद्देनजर महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल से मुलाकात की और इस संबंध में कार्रवाई किए जाने की मांग की. नंदगांवकर ने बाद में कहा कि अगर मनसे चीफ को कोई नुकसान पहुंचा, तो राज्यभर में इसके परिणाम दिखेंगे.
मुंबई पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस बीच मुंबई पुलिस ने गुमनाम पत्र के संबंध में एक मामला दर्ज किया. नंदगांवकर ने कहा कि ठाकरे के कार्यालय को एक पत्र मिला. पत्र हिंदी में लिखा है और इसमें उर्दू के कुछ शब्द शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस पत्र में ठाकरे की इस चेतावनी का जिक्र किया गया है कि यदि ‘अजान’ के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल जारी रखा गया, तो मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजायी जाएगी.
क्या हैं राजस्थान सरकार द्वारा आधी रात में 8 मुस्लिमों की जमानत की सच्चाई?
मनसे नेता बोले- राज ठाकरे को तनिक भी नुकसान पहुंचा तो…
नंदगांवकर ने कहा, ‘गृहमंत्री ने कहा है कि वह पुलिस आयुक्त से बात करेंगे. अब वे आवश्यक कदम उठाएंगे, लेकिन यदि राज ठाकरे को तनिक भी नुकसान पहुंचा, तो महाराष्ट्र जलेगा. राज्य सरकार को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए.’ उन्होंने बताया कि उन्होंने इस पत्र के मद्देनजर मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे से मंगलवार को मुलाकात की थी.