महाराष्ट्र में सत्ताधारी दलों के कई नेताओं पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई जारी है। इसको लेकर शिवसेना ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। शिवसेना ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि महाराष्ट्र ईडी या सीबीआई से नहीं डरता। राउत ने कहा कि अहंकार का अंत होता है और भाजपा भी अहंकारी दल है।
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यों में अस्थिरता पैदा करना चाहती है। इसके लिए वह केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। कभी सीबीआई तो कभी ईडी और अगर इनसे काम नहीं चलता तो आयकर या दूसरी एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है।
संजय राउत ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि पूरे देश में केंद्रीय जांच एजेंसी की टाइमिंग हमें पता है। पश्चिम बंगाल, झारखंड या महाराष्ट्र कोई भी प्रदेश हो, जब चुनाव आता है या किसी राज्य सरकार में अस्थिरता पैदा करनी हो तो ईडी और सीबीआई को भेजा जाता है। राउत ने कहा कि भाजपा सोचती है कि इससे हम या विपक्ष अगर डर जाएगा तो ये उसकी भूल है। ना तो विपक्ष डरेगा और ना ही झुकेगा।
कांग्रेस जारी करेगी मोदी सरकार के 8 साल का रिपोर्ट कार्ड, जानें क्या-क्या बातें होंगी शामिल
इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब पर ईडी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने परब के पुणे और मुंबई में सात ठिकानों पर छापेमारी की है। शिवसेना नेता के खिलाफ करोड़ों की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इसी के चलते चलते ईडी ने यह कार्रवाई की है। इसी कार्रवाई के बाद शिवसेना सांसद ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग की बात कही है। दरअसल अनिल परब पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर रत्नागिरी जिले के तटीय दापोली इलाके में एक भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं का आरोप है। इसी के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच की है। 57 वर्षीय परब महाराष्ट्र विधान परिषद में
तीन बार से शिवसेना के विधायक हैं और राज्य के परिवहन मंत्री हैं। छापेमारी के बाद ईडी ने अनिल परब से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया है।