प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी को महाराजा सुहेलदेव स्मारक की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान वे उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित चित्तौरा झील के विकास कार्य का भी शिलान्यास करने वाले हैं।
धूमधाम से मनेगी यूपी में महाराजा सुहेलदेव की जयंती
प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन कार्यों की आधारशिला रखेंगे। यह कार्यक्रम महाराजा सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आयोजित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
इस विकास परियोजना में महाराजा सुहेलदेव की एक अश्वरोही प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। साथ ही कैफेटेरिया, गेस्ट हाउस और बच्चों के लिए पार्क जैसी विभिन्न पर्यटक सुविधाओं का विकास करना शामिल है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी श्रमिकों की बेटियों के विवाह में हुए शामिल, नव-विवाहितों को दिया आशीर्वाद
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार पहली बार महाराजा सुहेलदेव की जयंती को भव्य तरीके से मनाने जा रही है। सरकार का लक्ष्य है कि स्मारक स्थल के विकास से देश महाराजा सुहेलदेव की वीर गाथाओं से बेहतर ढंग से परिचित हो पाएगा।