लखनऊ: 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता और लालबहादुर शास्त्री जी के तस्वीर पर संजय प्रसाद और शिशिर ने पुष्प अर्पित कर किया नमन

लखनऊ में 2 अक्टूबर यानी की सोमवार को प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती की पर पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीरों पर माल्यापर्ण और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर निदेशक सूचना शिशिर जी के साथ – साथ अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, वरिष्ठ वित्त और लेखाधिकारी रजनीकान्त वर्मा, सयुक्त निदेशक यशवर्धन तिवारी, प्रभारी संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार गुप्ता, उपनिदेशक ललित मोहन, प्रभात शुक्ला, मधु तांबे, सहायक निदेशक सतीश चन्द्र भारती समेत कई अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...