कियारा आडवाणी फिल्म ‘शेरशाह’ के अपने कोस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने उन्हें बॉलीवुड में अपने सबसे करीबी दोस्तों में से एक बताया है। उन्होंने उनके वर्क एथिक्स की तारीफ की है। साथ में, उन्हें काम में फोकस रखने वाला एक्टर बताया है। हालांकि, सिद्धार्थ और कियारा दो साल से ज्यादा समय से साथ में हैं, लेकिन उनका कहना है कि वे सिर्फ दोस्त हैं। लेकिन, एक्टर का उनके घर जानें और नए साल में उनके साथ मालदीव में छुट्टियां बिताने जैसी खबरें, उनके अफेयर को हवा दे रही हैं।

एक समाचार पत्र में एक इंटरव्यू के हवाले से बताया गया है कि, कियारा ने सिद्धार्थ के साथ अपने प्रोफेशनल रिलेशन पर बात की है। वे कहती हैं, ‘एक कोएक्टर के तौर पर, सिद्धार्थ बेहद फोकस्ड हैं। वे बहुत तैयारी करना पसंद करते हैं और बहुत पढ़ते हैं। मैं भी इसी तरह काम करना पसंद करती हूं। इस मायने में हमने बहुत अच्छे से काम किया है।’
कियारा ने एक दोस्त के तौर पर सिद्धार्थ की खासियतों पर बात की है। वे कहती हैं, ‘वे एक दोस्त के तौर पर बॉलीवुड में मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं। मुझे लगता है कि वे जीवन से भरपूर हैं और हमेशा ही उनके साथ रहने में मजा आता है।’
फिलहाल, सिद्धार्थ और कियारा ‘शेरशाह’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। यह परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। फिल्म 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine