नई दिल्ली। नई कार खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। Kia India ने शुक्रवार को All New Kia Seltos 2026 की कीमतों और फीचर्स का खुलासा कर दिया है। इस मिड-साइज SUV की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (ex-showroom) रखी गई है, जो हाल ही में लॉन्च हुई टाटा सिएरा की तुलना में कम है। दूसरी जनरेशन में पेश हुई नई Seltos लंबाई, चौड़ाई, डिजाइन और तकनीक में कई अपडेट के साथ आई है, जिससे यह भारत के मिड-स्यूवी सेगमेंट में और मजबूत स्थिति बना सके।

नई Seltos चार मुख्य वेरिएंट्स में उपलब्ध है—HTE, HTK, HTX और GTX—साथ ही कई ऑप्शन पैक भी मिलते हैं।
आकार और डिजाइन
नई Seltos अब 4460 मिमी लंबी और 2690 मिमी के व्हीलबेस के साथ आती है, जो कैबिन स्पेस और रोड प्रेजेंस बढ़ाती है। यह Kia के ग्लोबल K3 प्लेटफॉर्म पर बनी है, जो भारत में पहली बार पेश किया गया।
डिजाइन में ‘Opposites United’ की नई भाषा अपनाई गई है, जिसमें डिजिटल टाइगर फेस, ऑटोमैटिक फ्लश डोर हैंडल, अपडेटेड LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, रियर में इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और हिडन रियर वाइपर जैसे फीचर्स शामिल हैं। हाई वेरिएंट्स में 18-इंच अलॉय व्हील्स और स्पोर्टियर फिनिश भी मिलती है।
वेरिएंट-वाइज कीमतें (ex-showroom)
- HTE: 10,99,000/-
- HTE (O): 12,09,000/-
- HTK: 13,09,000/-
- HTK (O): 14,19,000/-
- HTX: 15,59,000/-
- HTX (A): 16,69,000/-
- GTX / X LINE: 18,39,000/-
- GTX (A) / X LINE (A): 19,49,000/-
प्रीमियम फीचर्स
- 30-इंच पैनोरमिक डिस्प्ले: इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम को एक यूनिट में जोड़ता है
- Bose 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम
- वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- पैनोरमिक सनरूफ
सेफ्टी और ड्राइवर असिस्टेंस
नई Seltos में 6 एयरबैग, ABS, हिल-स्टार्ट असिस्ट और Level-2 ADAS जैसी सुविधाएं हैं। इसमें कुल 21 ड्राइवर असिस्ट फीचर्स हैं, जिनमें एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन-कीपिंग सपोर्ट शामिल हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प
- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल
- 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल
- 1.5-लीटर डीजल
ट्रांसमिशन विकल्प: मैनुअल, iMT, IVT, डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और टॉर्क कन्वर्टर ऑटो
नई Kia Seltos 2026 को खासतौर पर भारत के मिड-स्यूवी सेगमेंट के लिए तैयार किया गया है, जिसमें प्रीमियम डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और मजबूत रोड प्रेजेंस इसे और आकर्षक बनाती है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine