दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उनके खिलाफ दर्ज पूरा मामला ही फर्जी है। उनका कहना है कि, मैंने खुद केस की पूरी फाइल पढ़ी हैं। यह मामला पूरी तरह से फर्जी है।
आपको बता दें कि, अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”सत्येंद्र जैन के ऊपर लगाए गए सारे आरोप फर्जी हैं, पूरा का पूरा मामला फर्जी है केवल राजनीति की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अगर 1 फीसदी भी उनके मामले में सच्चाई होती तो मैं कब का एक्शन ले चुका होता। उन्होंने कहा, ”हमारे कई विधायकों पर बहुत सारे झूठे केस किए गए, सब कोर्ट से छूट कर वापस आ गए क्योंकि अंत में सच्चाई की जीत होती है। मेरे ऊपर भी इन्होंने ना जाने कितने केस किए, कितनी बार रेड करवाई कुछ नहीं मिला. आखिर में सत्येंद्र जैन जी भी छूट जाएंगे।
संजय सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला
वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 8 साल पुराने एक फर्जी केस में गिरफ्तार किया है। इस मामले में वे 7 बार ईडी के सामने पेश हो चुके हैं। लेकिन कभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई, सीबीआई ने इसी केस में उन्हें क्लीनचिट दिया। लेकिन जैसे ही सत्येंद्र जैन हिमाचल के इंचार्ज बनाए जाते हैं, बीजेपी उन्हें गिरफ्तार कराती है।