बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान एक बार फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह यह कहते हुए दिख रहे हैं कि लड़कियां बाहर ऐसे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि बिल्कुल शूपर्णखा लगती हैं। उनमें देवी का स्वरूप नहीं दिखाई देता है। नौजवानों का जिक्र करते हुए कहा कि…इच्छा होती है कि 5-7 ऐसे दूं कि नशा उतर जाए। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।
विजयवर्गीय की विवादास्पद टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल
जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय महावीर जयंती और हनुमान जन्मोत्सव के सिलसिले में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। स्थानीय सामाजिक संस्था ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसके मंच से बुधवार की रात को विजयवर्गीय ने यह विवादास्पद टिप्पणी की। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो कार्यक्रम के दरम्यान उनके संबोधन का एक अंश है। वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय युवाओं के नशे की आदत पर चिंता जताते हुए दिख रहे हैं और लोगों से अपील करते हुए भी दिख रहे हैं कि वह अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों को संस्कार देने पर जोर दिया।
वायरल वीडियो में ये कहा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय कह रहे हैं कि रात में जब निकलता हूं और नौजवानों को (नशे में) झूमता हुआ देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि (गाड़ी से) उतरकर, उन्हें 5-7 ऐसे दूं कि नशा उतर जाए। सच में कह रहा हूं। भगवान की कसम खां कर कह रहा हूं। भगवान की जयंती पर झूठ नहीं बोलता और लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि…उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता। पूरी शूपर्णखा लगती हैं। अच्छा भला भगवान ने शरीर दिया है, जरा अच्छे कपड़े पहनिए। बच्चों के अंदर संस्कार डालिए।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के हैदराबाद दौरे से पहले तेलंगाना कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया
इस बारे में भी जानिए
आपको बता दें कि हिंदू धर्म के ग्रंथ रामायण में लंका के राजा रावण की बहन शूपर्णखा का जिक्र है। जिसमें कहा गया है कि उन्होंने राजा रामचन्द्र से अमर्यादित व्यवहार किया था। जिसकी वजह से उनके छोटे भाई लक्ष्मण ने शूपर्णखा की नाक काट ली थी। राम रावण युद्ध की वजह भी यही घटनला बनी थी। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इसी शूपर्णखा का वायरल हो रहे वीडियो में हवाला दे रहे हैं।