लखनऊ नगर निगम एवं जल कल, सफाई कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बीते 25 जनवरी को महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त के समक्ष पत्र लिखकर सात सूत्रीय मांग की थी। इसी मांग को लेकर समिति ने अब एक बड़ी घोषणा की है।
संयुक्त संघर्ष समिति लिया बड़ा निर्णय
दरअसल, समिति का आरोप है कि उनकी इस मांग पर न तो अभी तक कोई बैठक हुई है और न ही कोई कार्यवाही हुई है। इसी वजह से समिति ने विरोध जताने के लिए ध्यानाकर्षण आन्दोलन करने का फैसला लिया है।
संयुक्त संघर्ष समिति ने बुधवार को पुनः नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त को पत्र प्रेषित कर सात सूत्रीय मांग पत्र के समाधान हेतु अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही समिति ने समस्याओं के समाधान न होने की दशा में पूर्व घोषित चरणबद्ध ध्यानाकर्षण आन्दोलन किए जाने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें: तृणमूल ने बीजेपी को दिया तगड़ा झटका, ममता के पुराने दिग्गज साथी ने की वापसी
समिति का कहना है कि इसी क्रम में 8 फरवरी से 14 फरवरी तक ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। इसके बाद नगर निगम जल कल के समस्त कार्यालयों, सफाई बीट आदि पर जन जागरण मीटिंग आदि करने के बाद 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे से विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं से अगले आन्दोलन की घोषणा की जायेगी।