लखनऊ/ बुलंदशहर। यूपी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शनिवार को बुलंदशहर में उपचुनाव में एक प्रत्याशी के चुनाव के दौरान कहा कि जेल को वो अपना अस्थाई घर मानते है और मुकदमों को ईनाम मानते है। उन्होंने कांग्रेस समर्थकों से कहा कि आज बदला लेने का समय है। वे चिल्लाते हुए बोले कि ऐ बेटियों का सम्मान न करने वाली सरकार, तुमने हमारी बेटी के साथ बदसलूकी किया है। हम आने वाली तीन तारीख को इसका जवाब हाथ के पंजे पर वोट करके देंगे।
यह भी पढ़ें- निर्मलासीतारमण ने पूछा- होशियारपुर मुद्दे पर क्यों नहीं आया कांग्रेस एक भाई-बहन का ट्वीट?
अजय कुमार लल्लू ने कहा 55 मुकदमे सरकार ने लिखे
तीन महीने में आपके इस बेटो पर 55 मुकदमे सरकार ने लिखे, 40 से अधिक बार गिरफ्तार किया है। मुझे परवाह नहीं है। लल्लू राजनीति में जेल को अपना अस्थाई घर मानता है और मुकदमों को इनाम मानता है। अरे मैं आपसे कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी क नेतृत्व में इस उत्तर प्रदेश में किसानों के लिये मजदूरों के लिये महिला सुरक्षा के लिये अगर चालीसाचार बार भी जेल जाना पड़े तो लल्लू पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने प्रत्याशी सुशील चौधरी को हाथ के पंजे पर वोट करके जिताने का प्रयास करिये। जय हिन्द जय भारत का नारा लगाकर अजय सिंह
उन्होंने कहा है कि हम लोग राजनीति में मुकदमों को इनाम व जेल को अस्थायी घर मानते है। कांग्रेस पार्टी ने जुल्मी – अत्याचारी – दमनकारी सरकार के खिलाफ सड़कों पर किसानों – मजदूरों – महिलाओं – वंचितों की आवाज़ बुलंद की है। यह वक़्त नौजवान विरोधी सरकार को तमाचा लगाने का है।