भारतीय म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान किसी पहचान के मौहताज नहीं है। ऑस्कर अवॉर्ड विजेता एआर रहमान अपने यूनीक म्यूजिक के चलते दुनियाभर में मशहूर हैं। लोग उनकी धुनों को सुनकर उनके दीवाने हो जाते हैं। एआर रहमान के दिल को छू लेने वाले गाने और म्यूजिक के अनूठे ब्रांड के कारण उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ही जबरदस्त है। हालांकि कई बार वह कुछ इस तरह की बातें बोल जाते हैं उनसे विवाद पैदा हो जाता है। हाल ही में उन्होंने कहा है कि भारत अक्सर ऑस्कर में गलत फिल्में भेजता है। इस वजह से वह नॉमिनेशन हासिल नहीं कर पाए हैं। एआर रहमान के इस बयान के बाद से लोग उनसे नाराज नजर आ रहे हैं।
एआर रहमान ने दिया बड़ा बयान
एआर रहमान ने मशहूर वायलन वादक एल सुब्रहमण्यमको दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत अक्सर ऑस्कर में गलत फिल्में भेजता है। इस वजह से वह नॉमिनेशन हासिल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के लिए वेस्टर्न ऑडियंस के स्वाद को समझने की जरूरत है। एआर रहमान का ये बयान उनके यूट्यूब चैनल पर मौजूद है जो कि इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
‘भारत अक्सर ऑस्कर में गलत फिल्में भेजता है’
एआर रहमान ने इस इंटरव्यू में कहा है- कभी कभी मैं देखता हूं कि हमारी फिल्में ऑस्कर तक जाती तो जरूर हैं लेकिन वह इस अवॉर्ड को हासिल नहीं कर पाती हैं। दरअसल ऑस्कर के लिए गलत फिल्में भेजी जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा- हमें खुद को दूसरे के स्थान पर रखकर समझना चाहिए कि यहां क्या हो रहा है। मुझे ये देखने के लिए अपनी जगह पर रहना होगा कि वह लोग क्या कर रहे हैं और उन्हें आखिर क्या चाहिए।
यह भी पढ़ें: RRR के ऑस्कर जीतते ही झूम उठे सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- ‘सीना चौड़ा कर दिया…’
साल 2009 में एआर रहमान ने जीता था ऑस्कर
साल 2009 में ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद, एआर रहमान को अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) का सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया गया था जो कि इस समारोह की मेजबानी करता है। आपको बता दें कि गायक-संगीतकार एआर रहमान इसके एक नियमित मतदाता हैं और उन फिल्मों को देखते हैं जो इस अवॉर्ड के लिए योग्य हैं और नामांकित होती हैं।