मोहम्मद पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी ने आगामी 6 वर्षों के लिए निलंबित कर दिया है। हालांकि उन्होंने अपने इस बयान के लिए माफी भी मांग ली है। तो वहीं, निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को मिली जान से मारने की धमकी (Death Threat) के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने नूपुर शर्मा को पिछले सप्ताह मिली धमकी के बाद एफआईआर दर्ज (FIR Registered) कर अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस ने अधिकारी ने बताया कि नुपुर शर्मा ने लगातार मिल रही धमकियों के बारे में शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। दरअसल करीब 10 दिनों पहले एक टीवी डिबेट के दौरान नुपुर शर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान और जिंदल द्वारा डिलीट की गईं ट्वीट्स के बाद ट्विटर पर कॉन्ट्रोवर्सी बढ़ गई थी। विरोध कर रहे देशों में भारतीय प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की बात होने लगी थी।
कांग्रेस का मुश्किल दौर, न दोस्त बचे, न किसी का सहारा, एकदम से अकेली हो गई पार्टी
पार्टी द्वारा एक्शन लिए जाने के बाद नुपुर ने अपना विवादित बयान वापस लिया था। उन्होंने दावा किया था कि भगवान शिव के लगातार मजाक उड़ाए जाने और उनका अपमान होता देख उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दे डाली थी। नुपुर ने स्पष्ट कहा था कि अगर उनके बयान से किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हों तो वह क्षमा मांगती हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नुपुर को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी मिल रही थी। आरोपी की पहचान के लिए ट्विटर को नोटिस भेजा जा चुका है और उनकी प्रतिक्रिया की प्रतिक्षा की जा रही है।