उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक ऐसी घटना हुई, जिसने कानपुर के बिठूर में हुए बकरू कांड की याद को ताजा कर दिया. दरअसल यहां कोतवाली के पुलिसकर्मियों पर लोगों ने बेरहमी से हमला किया. जब चार पुलिसकर्मी पंडरी गांव में नोटिस देने गए तब यहां करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. टीम ने किसी तरह प्रधान के घर में छिपकर अपनी जान बचाई. वहां पहुंचने के बाद अन्य पुलिसकर्मियों तक सूचना पहुंचाई गई. दूसरी टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल तक पहुंचाया.
जानकरी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सिमौनी चौकी पर तैनात कांस्टेबल सुखबीर सिंह (27 साल), बृजेश कुमार (27 साल), प्रवेश उम्र (25 साल), सलमान खान (28 साल) शुक्रवार को एक मामले की नोटिस देने के लिए पंडरी गांव पहुंचे थे.
सुनील जाखड़ के ऐलान के बाद आया सिद्धू का बयान, कांग्रेस आलाकमान को दी ये नसीहत
नोटिस देखते ही स्थानीय लोगों को गुस्सा आ गया और वह भड़क गए. पहले उन्होंने पुलिस के साथ गाली गलौज की फिर नोटिस को फाड़ दिया. पुलिस ने जब विरोध किया तो उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दिया, यहां तक कि एक पुलिसकर्मी का मोबाइल तक छीन लिया. फिलहाल पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, अन्य को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगाई गई है.