उमेश पाल मर्डर केस के तह तक जाने के लिए यूपी पुलिस एक के बाद एक नए हथकड़े अपना रही है. पुलिस रविवार को शूटआउट में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को रिमांड में लेकर कई राज उगलवाएगी. आरोपियों से क्या सवाल जवाब पूछे जाने हैं, पुलिस ने इसकी भी एक लिस्ट तैयार कर ली है. सीजेएम कोर्ट ने आरोपियों की छह घंटे की कस्टडी रिमांड की अनुमति दे दी है.
यूपी पुलिस सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक आरोपियों को कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ करेगी. नियाज अहमद, मोहम्मद सजर, कैश अहमद, राकेश कुमार और अरशद कटरा उर्फ अरशद खान कस्टडी रिमांड में लिए जाएंगे. अदालत ने कहा कि पुलिस न आरोपियों का टार्चर करेगी और न ही थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करेगी. विवेचक आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगा. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों का एक एडवोकेट भी मौजूद रहेगा, लेकिन वह दखलंदाजी नहीं करेगा. पुलिस उमेश पाल मर्डर केस जुड़ी जानकारी जुटाएगी.
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के छात्रों को अब नहीं पढ़ना होगा ‘मुगल दरबार’ का इतिहास, इन विषयों में हुए बदलाव
आपको बता दें कि इससे पहले 29 मार्च को पुलिस ने कोर्ट की अनुमति से जेल में इन पांचों आरोपियों से भी पूछताछ की थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जेल में की गई पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई थीं. वारदात में इस्तेमाल किए गए कुछ हथियारों को लेकर पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर सकती है. गौरतलब है कि उमेश पाल शूटआउट में पुलिस ने 21 मार्च को नियाज अहमद, मोहम्मद सजर, कैश अहमद, राकेश कुमार और अरशद कटरा उर्फ अरशद खान को गिरफ्तार किया था.