कुशीनगर में दिनदहाड़े युवक की गला रेतकर हत्या, शव रखकर सड़क जाम; परिजनों ने की बुलडोजर कार्रवाई की मांग

कुशीनगर। जिले में बुधवार को दिनदहाड़े 22 वर्षीय युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

घटना कसया थाना क्षेत्र के जुडवनिया गांव के पास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान निशांत सिंह उर्फ शक्तिमान (22) के रूप में हुई है, जो नौकटोला गांव के अंबापुर टोला का रहने वाला था और संतोष सिंह का बेटा था। पुलिस के मुताबिक, निशांत दोपहर के समय अपने गांव से जुडवनिया गांव की ओर गया था। इसी दौरान पड़ोसी गांव के कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि हमलावरों ने धारदार हथियार से उस पर हमला किया और फरार हो गए।

घायल अवस्था में परिजन उसे कसया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से गंभीर हालत देखते हुए कुशीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि मुख्य आरोपी नौशाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके एक साथी की तलाश जारी है। एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। मामले की जांच की जा रही है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...