पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का गुस्सा लगता है अभी तक शांत नहीं हुआ है, इसीलिए वो लगातार पाकिस्तान की विदेश नीति और अमेरिका को कोस रहे हैं। इमरान खान ने एक बार फिर से भारत की विदेश नीति की तारीफ की है, लेकिन इस बार इमरान खान ने ये कहा है कि, अमेरिका पाकिस्तान के गले में पट्टा डालकर उसे भारत के सामने गुलामी करवाएगा।

इमरान खान ने क्या कहा?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से अगले हफ्ते अमेरिका दौरे के दौरान पैसे की “भीख” मांगेंगे ताकि वह (इमरान खान) सत्ता में वापस न आ सकें। इमरान खान ने कहा कि ‘बिलावल, ब्लिंकन को परेशान करने की हिम्मत नहीं कर सकता, क्योंकि अमेरिका जानता है कि बिलावल और उसके बाप आसिफ अली जरदारी ने दुनिया भर में अपना पैसा कहां छिपाया है’। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमत्री ने कहा कि, अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन इन चीजों को जानते हैं, और यही कारण है कि बिलावल अमेरिका को परेशान करने की हिम्मत नहीं करेंगे, अन्यथा वो अपना सारा माल खो देंगे।
उद्धव ने राज ठाकरे पर कसा तंज, बता डाला मुन्नाभाई
शहबाज सरकार पर जमकर बरसे इमरान खान ने कहा कि, ‘चूंकि बिलावल की सारी संपत्ति देश के बाहर जमा है, वह अमेरिका को परेशान करने की हिम्मत नहीं कर सकता, अन्यथा वह सब कुछ खो देगा।” रविवार को फैसलाबाद की अपनी रैली के दौरान इमरान खान ने बिलावल और उनके पिता आसिफ अली जरदारी पर भ्रष्ट होने और अपनी संपत्ति को दुनिया भर में जमा करके छिपाने का आरोप लगाया। इमरान खान ने अमेरिका पर आत्मकेंद्रित होने और अपने हित को देखे बिना किसी देश की मदद नहीं करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत पर हुक्म चलाने की हिम्मत नहीं कर सकता, क्योंकि वह एक स्वतंत्र देश है। इमरान खान ने कहा, “अमेरिका ने पाकिस्तान पर आक्रमण किए बिना उसे गुलाम बना लिया है।” मीडिया पोर्टल के अनुसार, “पाकिस्तान के लोग आयातित सरकार को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।”
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					