राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरूवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल, एनआईए ने झारखंड में एक ऐसे रैकेट का पर्दाफ़ाश किया है, जो मानव तस्करी के घिनौने अपराध को अंजाम देता था। इस मामले में जांच एजेंसी गोपाल उरांव नाम के एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एनआईए के अधिकारी ने दी ये जानकारी
एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि उरांव को झारखंड के खूंटी से बुधवार को एजेंसी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा कि वह गिरफ्तार आरोपी पन्ना लाल महतो का करीबी सहयोगी था और मानव तस्करी रैकेट में सक्रिय रूप से शामिल था।
अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान, यह पता चला कि महतो और उसकी पत्नी सुनीता देवी दिल्ली में तीन प्लेसमेंट एजेंसियों की आड़ में मानव तस्करी का रैकेट चला रहे थे।
अधिकारी ने कहा, वे झारखंड के गरीब और मासूम नाबालिग लड़कों और लड़कियों को दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में नौकरी दिलाने के बहाने लेकर आते थे, लेकिन उन्हें कभी भी वेतन नहीं दिया जाता था। उरांव इस शोषणकारी काम में उनकी मदद करता था।
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर शिवपाल ने किया ऐसा ऐलान, उड़े अखिलेश के होश
एनआईए ने झारखंड के चार अलग-अलग जिलों- पाकुड़, साहिबगंज, गुमला और खूंटी में स्थित फैसिलिटेटर्स के आवासीय परिसरों में भी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, रेलवे टिकट और मोबाइल हैंडसेट जब्त किए गए हैं।