कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 843 अंक गिरा

मुंबई । सोमवार को कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। कमजोर वैश्विक रुझान और विदेशी पूंजी की निकासी के चलते बीएसई सेंसेक्स 843.67 अंक गिरकर 76,535.24 अंक पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 258.8 अंक गिरकर 23,172.70 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एशियन पेंट्स, जोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक गिरावट में थे। वहीं, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाभ में रहे।

साथ ही, एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली, विशेष रूप से दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कम्पोजिट में। अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.62 प्रतिशत बढ़कर 81.05 डॉलर प्रति बैरल हो गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,254.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।