हाथरस। हाथरस कांड की जांच में तेजी आ गई है। हाथरस कांड में एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई अब ऐक्शन में है। सीबीआई की टीम ने मंगलवार को गैंगरेप की घटना वाली जगह की जांच की। इस दौरान पीड़िता के भाई को भी क्राइम सीन पर लाया गया।

इसके अलावा पीड़िता की मां भी अस्पताल से सीधे क्राइम सीन पर पहुंची। वह इस मामले में अहम गवाह हैं। अब सीबीआई की टीम उस जगह रवाना हो गई है जहां पीड़िता का शव जलाया गया था। अंतिम संस्कार की जगह भी टीम गई। परिवार के लोगों से बातचीत कर रही सीबीआई टीम। तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी थी। 15 सीबीआई के अधिकारी गांव पहुंचे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine