भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कले समय में बदलाव कर दिया है। अब रोज सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक सर्वे किया जाएगा। इसके बाद टीम सर्वे में मिली सामग्रियों, साक्ष्यों और रिसर्च के मुताबिक पर रिपोर्ट तैयार करेगी।
जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत के आदेश से ज्ञानवापी में ASI की टीम 24 जुलाई से सर्वे कर रही है। हालांकि 24 जुलाई को ही दोपहर 12 बजे से 3 अगस्त तक सर्वे का काम रुका रहा। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश से 4 अगस्त को दोबारा सर्वे शुरू हुआ, जो अब तक चल रहा है।
इस बीच 15 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश और 7 से 8 सितंबर को अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के विरोध के कारण सर्वे का काम नहीं हो पाया था।5 अक्तूबर को जिला जज की अदालत ने ASI के अनुरोध पर सर्वे का काम पूरा तैयार कर रिपोर्ट पेश करने के लिए चार और सप्ताह का समय दिया है। अब ऐसे में दिए गए समय की सीमा खत्म होने की तिथि भी नजदीक है। अब ASI की टीम सर्वे के साथ ही रिपोर्ट तैयार करने पर पूरा ध्यान दे रही है।