गुरुग्राम : बिना अनुमति के चलाया जा रहा था अहाता, मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ने मारा छापा

सेक्टर-29 थाना क्षेत्र में व्यापार केंद्र के निकट बिना एक्साइज विभाग की अनुमति के अवैध रूप से चलाए जा रहे अहाता पर छापामारी कर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने 60 युवक-युवतियों को शराब का सेवन करते हुए पकड़ा है।

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता को सूचना मिली थी कि सेक्टर-29 में बिना एक्साइज विभाग की अनुमति के मचान नाम से अहाता चलाया जा रहा है। यह अवैध है। टीम ने बिना देरी किए वहां छापेमारी की तो मिली सूचना पुख्ता हो गई। पता चला कि इस अहाते पर देर रात तक शराब पिलाई जाती है। मचान अहाता में करीब 60 युवक-युवतियां भी शराब पी रहे थे। काफी तेज आवाज में संगीत भी बज रहा था। अहाते के बाहर पार्किंग में करीब 20 गाड़ियां खड़ी थीं। वहां पर मौजूद कैशियर ने बताया कि इस अहाते के मालिक दिग्विजय व प्रमोद तीन-चार महीने से इसे चला रहे हैं। इस अहाते को चलाने के लिए साथ में लगते शराब का ठेका एसके वाइन के ठेकेदार को रोजाना 10 हजार 600 रुपये देते हैं।

समाजवादी पार्टी तुष्टीकरण की करती है राजनीति:राजनाथ सिंह

शराब के ठेकेदार ने बताया कि इस अहाते की अनुमति ली हुई है और एक्साइज की फीस भरी हुई है। हालांकि इस बारे में वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। सेक्टर-29 पुलिस थाना में अवैध अहाते के मालिक, दिग्विजय, प्रमोद, एसके वाइन के ठेकेदार कुलदीप, अहाता कैशियर गोपाल कुमार यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही मौके से अहाता के कैशियर गोपाल कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। अहाता चलाने से संबंधित बिल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए। बाकी के आरोपितों की भी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है। वहीं शराब ठेका संचालक द्वारा भी अपने ठेके के बाहर एसके वाइन का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया। यह एक्साइज विभाग के नियमों का भी उल्लंघन है।