प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग में आस्था के महापर्व माघ मेला 2026 का विधिवत शुभारंभ हो गया है। पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर संगम तट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कड़ाके की ठंड के बावजूद देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु भक्ति भाव से मां गंगा में स्नान कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला के शुभारंभ और पावन पौष पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों एवं देशभर से आए श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने तीर्थराज प्रयाग के पवित्र संगम में स्नान के लिए पहुंचे पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों और कल्पवासियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि माघ मेला सनातन संस्कृति, आस्था और परंपरा का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती से सभी श्रद्धालुओं के मनोरथ पूर्ण होने की कामना की तथा मेला अवधि में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम तट पर स्नान का सिलसिला जारी है और अब तक लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। मेला प्रशासन के अनुसार, पहले स्नान पर्व पर करीब 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के संगम स्नान करने का अनुमान है। पूर्णिमा तिथि की शुरुआत सुबह तीन बजे से होते ही गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती गई।
इस वर्ष माघ मेले में 75 वर्षों बाद एक दुर्लभ और शुभ संयोग बन रहा है। आज से श्रद्धालु कल्पवास का संकल्प लेकर एक माह तक चलने वाले कल्पवास की शुरुआत करेंगे। माघ मेले में हर वर्ष लगभग 20 से 25 लाख कल्पवासी एक महीने तक कठिन तपस्या और साधना करते हैं। प्रमुख स्नान पर्वों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine